Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Puran Jha Naugachia Sp scaled

नवगछिया। जेल में बंद कुख्यात छोटू यादव के पिता से रविंद्र द्वारा किया गया विवाद उसे काफी महंगा पड़ा और जान देकर उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी। छोटू के भांजा दिलखुश यादव ने मामा से मारपीट का बदला रवींद्र की हत्या कर चुकाया।

नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में 20 अक्टूबर को हुए रविंद्र कुमार की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी लव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने अपने कार्यालय में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर कुमार के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की। एसपी ने बताया कि हत्या के तीन कारण हैैं। जिसमें प्रमुख कारण जेल में बंद कुख्यात सजायाफ्ता छोटू यादव एवं उसके पिता से किसी बात को लेकर के विवाद और मारपीट करना है, जिसको लेकर पिछले दो-तीन साल से छोटू यादव, रवींद्र के जेल से बाहर निकलने के बाद उसकी हत्या की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि रविंद्र कुमार, लव के साथ मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट देखने गया था, इस दौरान 2017 में हुए विवाद के बाद रविंद्र ने लव को गोली मार दी थी। इस मामले में रविंद्र जेल भी गया। इस दौरान रविंद्र की छोटू यादव और उसके पिता से मारपीट भी हुई। छोटू यादव का सहयोग करने वाला लव कुमार जब जेल गया तो वहां पर उसकी मुलाकात कुख्यात छोटू यादव के भांजा दिलखुश यादव से हुई। जिस पर दोनों ने जेल से निकलने के बाद रवींद्र की हत्या करने की योजना बनाई लेकिन लव कुमार के इस बीच बेंगलुरु चले जाने के कारण मामला ठंडा पड़ गया। लेकिन कुछ दिन पहले ही दिलखुश यादव के जेल से बाहर आने के बाद 17 अक्टूबर को बेंगलुरु से लव को बुलाया गया। लव के आने के बाद योजनापूर्ण तरीके से रविंद्र की हत्या राजा कुमार एवं अन्य साथी के साथ मिलकर दिलखुश यादव ने कर दी। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी सबूत इकट्ठा किया गया है। जिसमें राजा कुमार, विजेंद्र कुमार, लव कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें