पटना। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जनता पूरी तरह नकार देगी और वह 40 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएगा। राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटें हासिल कर फिर से प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगा।
“जनता ने नकार दी वोटर अधिकार यात्रा”
रविवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को जनता ने समर्थन नहीं दिया। उनके मुताबिक इस यात्रा में कहीं भी आम जनता की वास्तविक भागीदारी नहीं दिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह यात्रा घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए की जा रही है।
“अभद्र भाषा को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा”
गृह राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माताजी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, जो बिहार की जनता को बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “बिहार की 14 करोड़ जनता अभद्र वाणी की संस्कृति को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती।” राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बिहार के लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें और तत्काल देशवासियों से माफी मांगें, वरना इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
“अमित शाह को धमकी देश को शर्मसार करने वाली”
नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा लोकतंत्र और देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। राय ने दावा किया कि गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह के नेतृत्व में देश में घुसपैठियों के लिए एक-एक इंच जमीन पर कब्जा करना नामुमकिन हो गया है।


