
पटना, 11 जून।पटना और मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में इन दिनों मधुबनी साड़ियों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। पारंपरिक मधुबनी कला और आधुनिक डिज़ाइन का अनूठा संगम अब बिहार की सांस्कृतिक पहचान के साथ ही आज की कामकाजी महिलाओं और युवतियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है।
कॉलेज फेयरवेल, शादी-विवाह, पारिवारिक आयोजनों और सरकारी समारोह जैसे अवसरों के लिए यह साड़ियां एक बेहतरीन विकल्प बन गई हैं।
4,000 से 45,000 रुपये तक की कीमत
खादी मॉल में मधुबनी साड़ियों की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होकर 45,000 रुपये तक है। खास बात यह है कि हर बजट और पसंद की महिला यहां अपनी पसंद की साड़ी चुन सकती है। डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट दोनों ही तरह की मधुबनी साड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह
ट्रांसपोर्ट नगर से खरीदारी करने आई सुशीला देवी ने बताया, “यहां साड़ियों की इतनी शानदार वेरायटी है कि एक बार देखने पर ही पसंद आ जाती हैं। कीमत भी बेहद उचित है और पहनने में बेहद सुंदर लगती हैं।”
सूट, दुपट्टे और जर्दालु आम भी उपलब्ध
खादी मॉल में सिर्फ मधुबनी साड़ियां ही नहीं, बल्कि मधुबनी प्रिंट वाले सूट, सिल्क सूट, रॉ सिल्क, घीचा सिल्क, कॉटन सूट और साड़ियों की भी कई आकर्षक वेरायटी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही महिलाएं पारंपरिक दुपट्टे, गमछे और बिहार की प्रसिद्ध जर्दालु आम भी यहां से खरीद सकती हैं।
पुरुषों के लिए भी सिल्क और कॉटन की बंडी, हाफ और फुल शर्ट की कई किस्में मौजूद हैं।
30 जून तक 50 प्रतिशत तक की छूट
पटना वासियों और खादी प्रेमियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। 1 जून से 30 जून तक खादी मॉल में साड़ियों और अन्य खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है।
ऑनलाइन खरीदारी के लिए ग्राहक www.biharkhadi.com पर भी अपनी पसंद की खादी सामग्रियां ऑर्डर कर सकते हैं।