मधेपुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश प्रशांत कुमार को किया गिरफ्तार, शराब व हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई

मधेपुरा, 2 दिसंबर 2025 मधेपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी आरोपी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड-12 का निवासी है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। उसकी गिरफ्तारी की घोषणा मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी संदीप सिंह ने की।

एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।

बिहार चुनाव के दौरान छापेमारी में मिले थे हथियार और विदेशी शराब

मामले की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान हुई, जब 26 अक्टूबर की रात सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा नगर के वार्ड-02 स्थित भुवन भास्कर के घर में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और विदेशी शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया है।

सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने—

  • तीन पिस्टल
  • दो देसी कट्टा
  • 25 जिंदा कारतूस
  • नौ लीटर विदेशी शराब

बरामद की थी। साथ ही आरोपी भुवन भास्कर को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

भुवन भास्कर ने बताया था– प्रशांत कुमार है सहयोगी और थोक शराब तस्कर

पूछताछ में भुवन भास्कर ने खुलासा किया था कि उसका सहयोगी और शराब का थोक तस्कर प्रशांत कुमार इस पूरे तस्करी नेटवर्क का अहम हिस्सा है।

इसके बाद पुलिस ने प्रशांत की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन वह हर बार तकनीक और लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे देता था। लगातार फरार रहने पर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

पुलिस की टीम लगातार उसके मोबाइल, नेटवर्क, परिचितों और संदिग्ध गतिविधियों का तकनीकी विश्लेषण करती रही। इसी दौरान 1 दिसंबर को उसे मधेपुरा थाना क्षेत्र से दबोच लिया गया।

कोसी, पूर्णिया और बंगाल में सक्रिय था तस्कर, कई केस दर्ज

एसपी संदीप सिंह के अनुसार प्रशांत कुमार का नेटवर्क केवल मधेपुरा या कोसी तक सीमित नहीं था, बल्कि वह—

  • कोसी,
  • पूर्णिया,
  • और पश्चिम बंगाल

के विभिन्न इलाकों में भी मादक पदार्थों और शराब तस्करी में सक्रिय था।

उसके खिलाफ—

  • चौथम थाना में 1 मामला
  • मधेपुरा थाना में 2 मामले

पहले से दर्ज हैं।

पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में उल्लेखनीय कमी आएगी।

छापेमारी टीम में कई अधिकारी रहे शामिल

गिरफ्तारी में निम्न अधिकारी और जवान शामिल थे—

  • सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार
  • शशि प्रकाश
  • तकनीकी शाखा की टीम
  • थाना पुलिस बल

पुलिस ने कहा है कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…