Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 9911

बिहार की राजधानी पटना के बेऊर जेल अधीक्षक विधु कुमार निलंबित आए से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई हुई. आर्थिक अपराध इकाई ने 4 जनवरी को विधु कुमार के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के जमीन के दस्तावेज और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ था.

आय अधिक  संपत्ति अर्जित करने का आरोप

विधु कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उन पर आय अधिक  संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. बेऊर जेल के अधीक्षक पद से विधु कुमार निलंबित करने का आदेश बिहार सरकार ने जारी किया है. राज्य सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक संजीव जमुआर ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के मुताबिक

सरकार का तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, विधु कुमार का निलंबन कार्यकाल मुख्यालय बक्सर कारागार होगा. सात ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी. इसके लिए एक प्रपत्र क गठित किया जाएगा.

यह कार्रवाई विधु कुमार से जुड़े एक मामले में की गई थी

ध्यान दें कि मोतिहारी जेल के अधीक्षक विधु कुमार कुछ दिन पहले तक थे. आर्थिक अपराध इकाई ने मोतिहारी के जमीन कारोबारी नीरज सिंह और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर पर कुछ समय पहले छापेमारी किया था. यह कार्रवाई विधु कुमार से जुड़े एक मामले में की गई थी.

4 जनवरी, 2025 को आर्थिक अपराध इकाई ने विधु कुमार के पैतृक घर और सरकारी आवास पर रेड किया था. इस दौरान जांच में पाया गया था कि विधु कुमार के पास आय के स्रोत से 146 प्रतिशत अधिक संपत्ति है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें