कटिहार | मनसाही थाना क्षेत्र:कटिहार जिले के पंचवर्गा गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में तनाव और चर्चा का माहौल बना हुआ है। आरोप है कि शादीशुदा महिला कविता कुमारी अपने चचेरे देवर जीत कुमार साह के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। यह घटना तब उजागर हुई जब लड़की के नाना ने दोनों को घर में बंद कमरे में देखा और गांववालों को सूचना दी।
तीन साल पहले हुई थी शादी, डेढ़ साल की बेटी भी है
कविता की शादी तीन साल पहले मालदा निवासी टिंकू साह से हुई थी। दंपती की एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। परिजनों और गांववालों का आरोप है कि कविता पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी और उसने जीत को पश्चिम बंगाल से बुलाकर ननिहाल में छिपाकर रखा था।
पकड़े जाने के बाद पंचायत का दखल, रिश्तों में दरार
मामले के उजागर होते ही गांव में पंचायत बैठाई गई, जहां दोनों पक्षों की बातें सुनी गईं। लिखित रूप से तलाक की मांग भी सामने आई है। खास बात यह है कि जीत कुमार की स्वयं की शादी अगले महीने 3 अगस्त को तय है, बावजूद इसके वह अपनी चचेरी भाभी के साथ रिश्ते में जुड़ा हुआ था। इससे तीन परिवारों के रिश्तों पर संकट मंडरा रहा है।
गांव में चर्चा और नाराजगी का माहौल
इस घटना ने गांव में सामाजिक और पारिवारिक हलचल बढ़ा दी है। जहां एक ओर लोग इसे पारिवारिक मूल्यों की गिरावट मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक मासूम बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता जताई जा रही है। पंचायत की ओर से कोई औपचारिक निर्णय अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन परिवारों के बीच रिश्तों में स्थायी खटास आने की संभावना जताई जा रही है।


