भागलपुर (सबौर)। बाईपास थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बस से करोड़ों रुपये मूल्य की लॉटरी टिकट जब्त की। यह बस पटना से भागलपुर आ रही थी। पुलिस ने बस को रोककर तलाशी ली, जिसमें लॉटरी टिकट से भरे करीब 50 से अधिक कार्टन बरामद किए गए।
बस के ड्राइवर, खलासी और अन्य मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक टिकट पर नागालैंड स्टेट लॉटरी का नाम, तारीख, और अन्य मार्का-सिंबल के साथ कीमत अंकित है।
थाने में चल रही गिनती
पुलिस पदाधिकारी से लेकर चौकीदार तक सभी जब्त लॉटरी टिकट की गिनती और कीमत का अनुमान लगाने में जुटे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह लॉटरी टिकट भागलपुर किसके लिए लाई जा रही थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि बस से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद हुई है। पूछताछ जारी है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
