मुजफ्फरपुर में हथियार दिखाकर CSP संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख 12 हजार की लूट

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर में मलंग स्थान के पास कदम चौक स्थित सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर तीन लाख 12 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान बदमाश उनका मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले गए।

बताते हैं कि चक इब्राहिम पंचायत की पूर्व मुखिया उषा देवी के पुत्र शशि कुमार कदम चौक पर ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाते हैं। वह सुबह करीब 11:30 बजे सरैया बाजार स्थित एक फाइनेंसर से तीन लाख 12 हजार रुपये बैग में लेकर कदम चौक के लिए निकले।

ऐसे घटी घटना

इसी दौरान पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक किया और सरैया इब्राहिमपुर सड़क में मलंग स्थान के पास रोक लिया। इस दौरान उनसे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की तो शशि ने इसका विरोध किया। इस पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनसे बैग के साथ मोबाइल फोन व बाइक की चाबी लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सूचना पर अपर थाना प्रभारी सत्येंद्र पांडेय व अनिल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। थानाप्रभारी ने बताया कि बदमाशों के मिले हुलिया पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ कुमार चंदन ने भी घटनास्थल की जांच कर पीड़ित से पूछताछ की। राजद नेता शंकर यादव ने भी घटना की जानकारी ली और पुलिस से शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

क्या बोले एसडीपीओ ?

घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा कारवाई को लेकर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। –  कुमार चंदन, एसडीपीओ

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *