
सुल्तानगंज (भागलपुर)।डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब सुल्तानगंज द्वारा घाट रोड स्थित दीन हितैषिणी संस्था में डॉक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. राम कुमार गुप्ता ने की।
इस अवसर पर शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए चिकित्सकों में डॉ. दीप नारायण चौधरी, डॉ. रामकृष्ण झा, डॉ. राजेन्द्र कुमार पोद्दार, डॉ. अजय मिश्रा, और डॉ. खुशी मिश्रा शामिल थे। सभी को क्लब के अध्यक्ष डॉ. राम कुमार गुप्ता ने शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अजय कुमार तिवारी, डॉ. कृष्ण झा सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने वाले डॉक्टरों का सम्मान करना और समाज में उनकी भूमिका को सराहना था।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम शहर के सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण में एक सकारात्मक संदेश देने वाला रहा।