CM Nitish Kumar jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र के सीगची केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसे एक अत्यंत दुखद घटना बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतक मजदूर के आश्रित को दो लाख रुपये तथा घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। साथ ही, उन्होंने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय कर मृतक का पार्थिव शरीर बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए।

यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है और सरकार की प्राथमिकता प्रभावित मजदूरों को हर संभव सहायता पहुंचाना है।