हिसार, हरियाणा – पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति को हिसार से दबोचा गया, और अदालत में पेशी के बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस जांच के अनुसार, ज्योति पिछले वर्ष पाकिस्तान गई थी और वहां दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर- रहीम (उर्फ दानिश) के संपर्क में आई थी। उसी ने पाकिस्तान में ज्योति के रहने और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की व्यवस्था की थी।
पाकिस्तान में हुए संपर्क, सुरक्षा एजेंसियों से मुलाकात
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति की पाकिस्तान यात्रा कोई आम ट्रैवल टूर नहीं थी। उसे वहां अली अहवान नामक व्यक्ति के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अफसरों से मिलवाया गया, जिनमें शकीर और राणा शहबाज प्रमुख नाम हैं। शहबाज का नंबर उसने अपने फोन में जाट रंधावा के नाम से सेव कर रखा था, ताकि किसी को शक न हो।
सोशल मीडिया पर ‘इश्क लाहौर’ और पाक के पक्ष में वीडियो
ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के कई वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। एक तस्वीर के साथ उसने लिखा – “इश्क लाहौर”, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। दो महीने पहले उसने पाकिस्तान से जुड़ी सात वीडियो पोस्ट की थीं। इसमें पाक व्यंजनों और भारत की तुलना, यात्रा अनुभव और स्थानीय लोगों की तारीफ शामिल थी।
साजिश के तहत बनाए गए वीडियो?
अधिकारियों का मानना है कि ज्योति के ये वीडियो सिर्फ ट्रैवल व्लॉग नहीं थे। पाक एजेंटों ने योजना के तहत उससे प्रोपेगेंडा वीडियो बनवाए, ताकि भारत की संवेदनशील सूचनाएं जुटाई जा सकें और पाकिस्तान की छवि को सुधारने की कोशिश की जा सके।
अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी जांच के घेरे में
ज्योति केवल पाकिस्तान ही नहीं, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, दुबई, इंडोनेशिया और भूटान जैसे देशों में भी यात्रा कर चुकी है। उसका कश्मीर दौरा और कुछ वीडियो भी जांच एजेंसियों की नजर में हैं। एक क्लिप में वह श्रीनगर से बनिहाल की ओर जाती नजर आती है।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला
ज्योति के खिलाफ गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और खुलासे हो सकते हैं।