Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शहीद संतोष कुमार यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के लिए सहायता की मांग

ByKumar Aditya

मई 23, 2025
20250523 084313

भिट्टा, इस्माइलपुर (भागलपुर), 23 मई 2025 (शुक्रवार) – इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्टा गांव में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद संतोष कुमार यादव जी को श्रद्धांजलि देने नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द से जल्द प्रदान की जाए और शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, ताकि परिवार को स्थायी सहायता मिल सके।

उन्होंने भिट्टा गांव की जर्जर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाए और इसका नाम शहीद संतोष कुमार यादव के नाम पर रखा जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान को याद रखें। तेजस्वी यादव ने शहीद के परिवार को स्वतः आर्थिक मदद भी प्रदान की।

इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें भागलपुर जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव, नवगछिया जिला अध्यक्ष श्री अलख निरंजन पासवान, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा जयसवाल, भागलपुर जिला के प्रधान महासचिव श्री विश्वजीत कुशवाहा, गोपालपुर से पूर्व प्रत्याशी श्री शैलेश यादव, श्री संजय मंडल सहित सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

शहीद संतोष कुमार यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे इन जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्र की रक्षा में शहीद होने वाले वीर सपूतों को हर हाल में सम्मान और उनके परिजनों को संबल देना समाज और सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *