Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

LBSNAA के निदेशक तरणीकांति ने बापू टावर बापू टाव का किया गाइडेड टूर, राज्य सरकार की योजनाओं का किया अवलोकन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
12 54 121342044bapu tower

पटनाः बापू की स्मृतियों को समेटे ‘बापू टावर’ अपनी वास्तुशिल्प की वजह से सबको सम्मोहित कर रहा है। वहीं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) के निदेशक श्रीराम तरणीकांति ने बापू टावर का गाइडेड टूर किया।

इस दौरान श्रीराम तरणीकांति ने वहां की विभिन्न दीर्घाओं में अधिष्ठापित प्रदर्शों, चित्रों, म्यूरल्स, ऑडियो-विज़ुअल्स, लघु फ़िल्मों और अन्य प्रदर्शनियों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन से जुड़ी स्मृतियों और उनके विचारों पर आधारित राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के सचिव सह सचिव, भवन निर्माण विभाग कुमार रवि भी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *