Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने पश्चिम चंपारण में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
16 03 546376751nitish3

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज राज्य का अबतक हुए विकास एवं सरकार से और उम्मीद लगाए जनता से बातचीत कर उसे पूरा करने की मुहिम यानी प्रगति यात्रा पर निकले। नीतीश कुमार अपने पूर्व की चौदह यात्राओं की तरह प्रगति यात्रा का भी शुभारंभ करने के लिए सोमवार सुबह पटना हवाईअड्डे से पश्चिम चंपारण के लिए निकले।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के दौरान 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *