WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20250926 164811091

पटना, 27 सितंबर 2025: पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) का गठन किया है। वे इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने हैं।

शुक्रवार को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पहली बार सार्वजनिक रूप से पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह और नीतियाँ घोषित कीं।

तेज प्रताप ने कहा, “हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में पूर्ण बदलाव लाना और एक नई व्यवस्था का निर्माण करना है।

पार्टी के चुनाव चिन्ह के रूप में ब्लैक बोर्ड को चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दी गई है। उन्होंने पार्टी का नारा भी जारी किया –

जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।

जेजेडी को सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और सम्पूर्ण बदलाव के लिए समर्पित बताया गया है। पार्टी के गठन के साथ ही तेज प्रताप ने बिहार में लंबी राजनीतिक लड़ाई लड़ने और राज्य में बदलाव की प्रक्रिया तेज करने की प्रतिबद्धता जताई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें