FB IMG 1751773687099
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 6 जुलाई – राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “इस बार चूकना नहीं है, एकजुट होकर सरकार बनानी है।”

लालू प्रसाद ने कहा कि राजद ने हमेशा सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा की है। “हमने मंडल कमीशन को लागू करवाया, लोहिया की नीति पर अमल किया। भाजपा और आरएसएस लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं।”

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार को केंद्र से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। “जब लालू रेल मंत्री बने तो उन्होंने बिहार में फैक्ट्रियां लगवाईं। आज भी मेरे परिवार की निजी बातें राजनीतिक बहस का विषय बनती हैं, लेकिन असली मुद्दा है इस अहंकार वाली सरकार को हटाना।”

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, ने “माई-बहिन योजना” का फॉर्म लॉन्च किया और कहा कि इसे हर घर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है और इसके विरोध में 9 जुलाई को राज्यव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया।

इस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, कांति सिंह, संजय यादव, महबूब अली कैसर, अभय कुशवाहा, और रामचंद्र पूर्वे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने किया।