FB IMG 1750399803923
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

1997 से अब तक लगातार पार्टी की कमान संभाल रहे हैं लालू यादव

पटना, 21 जून 2025:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तैयारी में हैं। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया के तहत वे सोमवार, 23 जून को पटना स्थित राजद के केंद्रीय कैंप कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे

पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। इसके तहत नामांकन प्रक्रिया 23 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी की जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 1997 में जनता दल से अलग होकर जब लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी, तभी से वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अब तक पार्टी में उनके नेतृत्व को चुनौती नहीं मिली है और इस बार भी उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की पूरी संभावना है।

राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन रविवार, 22 जून को किया जाएगा। यह वही परिषद है जो पार्टी के अध्यक्ष के निर्वाचन में भाग लेगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने और स्वास्थ्य कारणों के बावजूद लालू प्रसाद की संगठन पर पकड़ अब भी मजबूत है। ऐसे में उनका फिर से अध्यक्ष बनना सिर्फ औपचारिकता माना जा रहा है।