Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू ने पिछड़ों को गुलामी से मुक्त कराया : तेजस्वी

ByKumar Aditya

फरवरी 18, 2025
GridArt 20240904 093703319

सोनबरसा (सीतामढ़ी)। समाजवाद की ताकत देखिए, कल तक जो कर्पूरी ठाकुर को अपशब्द कहते थे, अब उन्हें भारतरत्न देना पड़ रहा है। आजकल लालू जी को अपशब्द कहते हैं, एक समय आएगा जब वे भी लालू जी के लिए भी भारत रत्न की मांग करने लगेंगे। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोनबरसा प्रखंड के श्री नंदीपत जीतू हाईस्कूल में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के 37वीं पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहा कि लालू यादव ने गरीबों और पिछड़े को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने 12 आरक्षण प्रारंभ में दिलवाया। हम लोगों ने 13 किया, लेकिन भाजपा वालों ने लटका दिया। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनी तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री, माई-बहन योजना के तहत 25 सौ, वृद्धा पेंशन 15 सौ और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे। पांच सौ में गैस सिलेंडर देंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *