पटना/वैशाली। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना मुख्यालय की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वैशाली जिले के लालगंज की बीडीओ नीलम कुमारी और उनके चालक अविनाश कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ निगरानी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, वैशाली के करताहां निवासी मिथिलेश कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि पीएम आवास योजना की किस्त के भुगतान के लिए बीडीओ द्वारा उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को लालगंज बीडीओ कार्यालय में रंगेहाथ 20 हजार रुपये घूस लेते हुए बीडीओ और उनके चालक को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी अदालत में पेश किया गया।
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।