पटना। चुनावी साल में बिहार कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने बिहार प्रभारी के तौर पर कृष्णा अल्लवारु को जिम्मेदारी दी है। ये मौजूदा बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एम वेणुगोपाल की ओर से इस आशय का पत्र शुक्रवार को जारी किया गया। कृष्णा अल्लवारु अभी युवा कांग्रेस के प्रभारी हैं। ये राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं।