WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 05 08 52 24 632 com.facebook.katana edit

पटना/सहरसा। कोसी नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार शनिवार सुबह 8:15 बजे नदी का जलस्तर 3,35,360 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है, जो अत्यंत गंभीर स्तर पर है।

बेसिन का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं ताकि अतिरिक्त पानी को नियंत्रित तरीके से छोड़ा जा सके। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है।

जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन दल ने पूरी स्थिति पर नजर रखी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यदि जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा तो निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा और बढ़ सकता है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना का पालन करें।

स्थिति: अत्यंत गंभीर
ट्रेंड: बढ़ता हुआ
बेसिन नाम: कोसी
जलस्तर: 3,35,360 क्यूसेक
गेट खुले: 56
अपडेट समय: सुबह 8:15 बजे


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें