EducationBihar

शिक्षकों का वेतन रोकने वाले केके पाठक की ही सैलरी रूकी: लगातार छुट्टी बढ़ाते जा रहे हैं पाठक, जॉइन करने के बाद वेतन पर फैसला

शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव रहते हजारों शिक्षकों और शिक्षा विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने वाले आईएएस केके पाठक की खुद की सैलरी रूक गयी है. पाठक को जून महीने का वेतन नहीं मिला है. हालांकि 2 जून से ही वे लगातार छुट्टी पर हैं. तीन दफे छुट्टी बढ़ा चुके पाठक का दो दफे तबादला भी हो चुका है.

बता दें कि केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे. मई के अंत में सरकारी स्कूलों को बंद करने को लेकर सरकार से विवाद हुआ. बिहार में उस समय हीट वेब चल रही थी. भीषण गर्मी में बच्चे बेहोश हो रहे थे लेकिन पाठक सरकारी स्कूलों को खोले रखने की जिद पर अड़े थे. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को आदेश देकर सरकारी स्कूलों को एक जून से 8 जून तक बंद कराया था. उसी दौरान केके पाठक 2 जून से 29 जून तक छुट्टी पर चले गये थे. उसके बाद से वे ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे हैं.

पाठक का वेतन रूका
इस बीच केके पाठक का वेतन रूक गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक उन्हें जून महीने का वेतन नहीं मिला है. दरअसल छुट्टी पर जाने के बाद 13 जून को राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया था. केके पाठक को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव बना दिया गया था. लेकिन केके पाठक ने विभाग में योगदान नहीं दिया. ऐसे में सरकार ने फिर उनका ट्रांसफर कर दिया. केके पाठक को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बना दिया गया.

दरअसल सरकारी नियमों के मुताबिक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस विभाग में कार्यरत होता है, उसका वेतन उसी विभाग से मिलता है. केके पाठक फिलहाल किसी विभाग में नहीं है. जून महीने में ही उनका ट्रांसफर शिक्षा विभाग से हो चुका है. अगर वे भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में योगदान दे देते तो उनका वेतन उस विभाग से मिल जाता. लेकिन वहां उन्होंने जॉइन नहीं किया. अब उनका ट्रांसफर राजस्व पर्षद में कर दिया गया है. पाठक ने वहां भी जॉइन नहीं किया है. ऐसे में उनका वेतन रूक गया है.

कब वापस आयेंगे पाठक

वैसे सरकारी महकमे में सवाल ये भी उठ रहा है कि केके पाठक वापस कब आयेंगे. 2 जून को वे ईएल लेकर छुट्टी पर गये थे. बाद में उन्होंने मेडिकल लीव का आवेदन दिया. वे तीन दफे छुट्टी बढ़ा चुके हैं. तंग आकर सरकार ने उन्हें राजस्व पर्षद में भेज दिया है. ये सेटिंग पद माना जाता है. सरकार जिस अधिकारी को अपने कामकाज से दूर रखना चाहती है उसे राजस्व पर्षद में भेजा जाता है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा को देखने वाला सामान्य प्रशासन विभाग भी ये बताने को तैयार नहीं है कि पाठक कब काम पर लौटेंगे. वैसे चर्चा ये है कि वे 15 जुलाई के बाद ड्यूटी जॉइन कर सकते हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास