IMG 20250514 WA0097
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

राजगीर में उत्तर प्रदेश को हराकर हरियाणा बना चैम्पियन, कप्तान पंकज शर्मा और कोच गुरबाज सिंह ने जताया गर्व

राजगीर/नालंदा, 14 मई:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हरियाणा की हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार देर रात राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 1-0 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

यह मुकाबला बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों ने आक्रामक लेकिन संतुलित खेल दिखाया। हरियाणा की जीत का सेहरा उसके कप्तान पंकज शर्मा के नेतृत्व और टीम की सामूहिक रणनीति को जाता है।

“हम जीतने के लिए ही आए थे” — कप्तान पंकज शर्मा
मैच के बाद कप्तान पंकज शर्मा ने कहा, “हम जीतने के लिए ही आए थे और हमने अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमारे कोच गुरबाज सिंह ने हमें जिस अनुशासन और लगन के साथ तैयार किया, उसका नतीजा आज सामने है।”

मुख्य कोच गुरबाज सिंह ने भी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा, “हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में टिककर खेलने में सक्षम है। अब हमारा अगला लक्ष्य जूनियर नेशनल टीम में जगह बनाना है।”

हरियाणा का प्रदर्शन लगातार बेहतर
पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाली हरियाणा की टीम ने इस बार स्वर्ण जीतकर साबित कर दिया कि वे भारतीय हॉकी की नई ताकत बनकर उभर रहे हैं। अब यह टीम नेहरू कप, शास्त्री कप और एमसीसी गोल्ड कप जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के जरिए जूनियर नेशनल्स की तैयारी करेगी।

खेलो इंडिया बना प्रतिभाओं की नर्सरी
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परफॉर्मेंस निदेशक पीयूष कुमार दुबे ने इस मौके पर कहा, “खेलो इंडिया यूथ गेम्स ने शारदानंद तिवारी जैसे खिलाड़ी दिए हैं, जो अब जूनियर भारतीय टीम के कप्तान हैं। इस साल 15 खेलो इंडिया एथलीट्स और लगभग 80 एनसीओई खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि बीते दो वर्षों में कई खिलाड़ियों को यूरोप में प्रशिक्षण और मुकाबलों का अनुभव मिला है, जिससे उनके खेल में निखार आया है।

हरियाणा की इस ऐतिहासिक जीत ने यह संकेत दिया है कि राज्य की युवा हॉकी टीम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता रखती है। खेलो इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म इन प्रतिभाओं को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।