नवगछिया (खरीक): गुप्त सूचना के आधार पर खरीक थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्रुबगंज-अंभो ग्रामीण सड़क स्थित भगवती स्थान के पास से एक वाहन में सवार चार शातिर शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 165.6 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की और शराब लदे वाहन को भी कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
- कुमीत कुमार यादव, पिता रविन यादव – टीकारामपुर, मुंगेर (वाहन चालक सह शराब तस्कर)
- मुकेश कुमार यादव, पिता छेदी यादव – ठाठा गांव, मानसी थाना, खगड़िया
- कुलानंद साह, पिता रामोतार साह – ठाठा बख्तियारपुर गांव
- मधुकर कुमार, पिता विभूति यादव – एकनिया गांव
पुलिस को मिली थी पुख्ता सूचना
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब एक वाहन के माध्यम से ध्रुबगंज-अंभो मार्ग होते हुए हाईवे के रास्ते खगड़िया ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को रोक तलाशी ली, जिसमें शराब की बड़ी खेप बरामद हुई।
राज्य स्तरीय तस्करी का खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए चारों आरोपी राज्य स्तरीय शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं और इन पर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस की सख्ती से शराब माफियाओं में हड़कंप
इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई होने की संभावना है।