
खगड़िया, 6 जुलाई – बिहार समेत देश के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खगड़िया जिले में कोसी और बागमती नदियां एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच रही हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
कोसी नदी 75 सेंटीमीटर नीचे
बाढ़ नियंत्रण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात छह बजे की तुलना में रविवार सुबह छह बजे तक कोसी नदी के जलस्तर में 17 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। बलतारा में कोसी का जलस्तर 33.080 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 33.85 मीटर है। यानी कोसी नदी अब मात्र 75 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
बागमती में भी दर्ज हुई वृद्धि
वहीं बागमती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। संतोष जलद्वार के पास रविवार सुबह छह बजे इसका स्तर 34.940 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार शाम की तुलना में चार सेंटीमीटर अधिक है। खतरे का निशान यहां 35.63 मीटर है, यानी बागमती फिलहाल इससे 70 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
सभी तटबंध और संरचनाएं सुरक्षित
बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि फिलहाल जिले में स्थित सभी तटबंध, बांध और आधारभूत संरचनाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।
प्रशासन सतर्क
नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और निगरानी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।