खगड़िया। जिले के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 22234 डाउन पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना गौछारी कटिंग धार के पास हुई, जिसमें ट्रेन के कोच संख्या C-5 की सीट संख्या 3 व 4 की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन के एस्कॉर्ट ड्यूटी में शामिल नवगछिया के प्रधान आरक्षी सुधीर कुमार ने तुरंत मानसी आरपीएफ को सूचित किया। वहीं, ट्रेन में सवार यात्री चिन्मय गुप्ता ने भी पत्थरबाज़ी की पुष्टि की।
तीन आरोपी दबोचे गए
सूचना मिलते ही मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा, जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार और महेशखूंट जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी और गोपालपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
रेल प्रशासन गंभीर
वंदे भारत जैसी हाईस्पीड और आधुनिक ट्रेन पर बार-बार हो रहे पथराव की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। इस तरह की हरकतें न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं।


