खगड़िया को मिली बड़ी सौगात, अनाज साइलो के बाद जल्द लगेगी एथेनाल यूनिट

खगड़िया | 24 जून 2025: खगड़िया जिले को विकास की नई दिशा देने वाली एक बड़ी घोषणा हुई है। जिले में जल्द एथेनाल यूनिट स्थापित की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को दी। वे पसराहा में 50 हजार मीट्रिक टन के रेल लिंक्ड अनाज साइलो के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मक्का उत्पादन को मिलेगा नया बाजार

खगड़िया जिला मक्के की खेती में अग्रणी है। मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यहां एथेनाल यूनिट की स्थापना से किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

क्या है रेल लिंक्ड अनाज साइलो?

अनाज साइलो एक आधुनिक स्टोरेज सिस्टम है, जो रेलवे से सीधे जुड़ा होता है। इससे अनाज का सुरक्षित और वैज्ञानिक भंडारण किया जा सकता है और मालगाड़ी से तेजी से परिवहन संभव होता है।

बिहार कर रहा तेज़ी से प्रगति

मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास कर रहा है। देश में ऊर्जा उत्पादन 240 गीगावाट से बढ़कर 440 गीगावाट तक पहुंच चुका है, जो नए भारत की तस्वीर है।”

उद्घाटन समारोह में कई नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ. मनन कुमार मिश्रा और परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार भी शामिल हुए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

    Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

    Continue reading
    अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *