भागलपुर, 9 अक्टूबर 2025: पति की दीर्घायु और दांपत्य सुख की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस अवसर पर महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगी और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का समापन करेंगी।
बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि व्रत सूर्योदय के साथ शुरू होगा। इस वर्ष चंद्रोदय का समय शाम 7 बजकर 58 मिनट और चंद्रमा को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त रात्रि 12:24 बजे तक रहेगा। व्रती महिलाएं छन्नी में दीपक रखकर पहले चांद का दर्शन कर अर्घ्य देंगी, फिर उसी छन्नी से अपने पति का चेहरा देखकर व्रत पूरी करेंगी। पूजा के दौरान भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग लगाया जाएगा।
बाजारों में बढ़ी रौनक
करवा चौथ को लेकर भागलपुर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिली। महिलाएं शृंगार और पूजा सामग्री की खरीदारी में व्यस्त रहीं। मुख्य बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में मेहंदी, चूड़ी, साड़ी, बिंदी, छलनी, करवा, दीपक और सजावटी थालियों की बिक्री में वृद्धि देखी गई। पूजा सामग्री विक्रेता गोबिंद कुमार ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ दिनभर बनी रही और इस बार व्यापार अच्छा रहने की उम्मीद है।


