WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 07 17 21 37 177 com.whatsapp edit

दरभंगा, 07 अक्टूबर 2025। दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड में कमला बलान नदी में एक बार फिर उफान आया है। नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका सीधा असर प्रखंड के आठ गांवों पर पड़ा है। बाऊर, नवटोलिया, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी, भरसाहा, कैथाही, रसियारी और लगमा मुसहरी गांव पूरी तरह टापू में बदल चुके हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। घरों में पानी घुसने लगा है और सड़कों पर लगभग एक से दो फीट तक पानी बह रहा है, जिससे यातायात ठप हो गया है। लोग मवेशियों और जरूरी सामान लेकर ऊंचे इलाके की ओर पलायन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण पेयजल, खाद्यान्न और पशु चारे की किल्लत बढ़ गई है। खेत-खलिहान पूरी तरह डूब चुके हैं, जिससे धान, मक्का और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।

प्रखंड अधिकारी ने कहा कि तटबंधों पर दबाव बढ़ने के कारण प्रशासन सतर्क है। बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सुरक्षित स्थानों पर रहकर प्रशासन का सहयोग करें।

स्थानीय निवासी बीरेंद्र पासवान ने कहा, “पहली बार इतनी बाढ़ आई है। हमारी फसलें डूब गई हैं और घरों में पानी भर गया है। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द राहत मिलेगी।”

प्रशासन ने प्रभावित गांवों में अस्थाई राहत शिविर लगाने की योजना बनाई है ताकि बाढ़ प्रभावित लोग सुरक्षित रह सकें। साथ ही तटबंधों की निगरानी और प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए बचाव दल सतत मुस्तैद है।

नोट: प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि बाढ़ के समय किसी भी तरह के जोखिम से बचें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें