भागलपुर। वरिष्ठ चिकित्सक सह जेलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि साल 2025 का बजट बहुत हद तक डॉक्टरों के लिए राहत लेकर आया है। नए टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख रुपये की कमाई करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों को आयकर से छूट मिला है। इससे जूनियर रेजीडेंट से लेकर सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों को बहुत ही राहत मिलेगी।
हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर वालों को कोई खास राहत नहीं मिला है। मुझ जैसे संयुक्त परिवार वाले, जहां चार चिकित्सक हैं, उन्हें इनकम टैक्स को लेकर मायूसी हासिल हुई। वहीं अगर मेडिकल क्षेत्र की बात करें तो इस बार स्वास्थ्य का बजट भले ही नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन 36 प्रकार की जीवनरक्षक दवाओं पर लगने वाले सीमा शुल्क से मुक्त करने की घोषणा से ये दवाएं सस्ती हो जाएंगी।