विपक्षी एकता की बैठक पर जेपी नड्डा का तंज, कहा : कहां से चले थे और कहां आ गये?

पटना में हो रही विपक्षी एकता की बैठक पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तंज कसा है। ओडिशा के कालाहांडी में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कहां से चले थे और कहां आ गये?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा से जबरदस्त हमला बोला और राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा। जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की दादी यानी इंदिरा गांधी ने लालू प्रसाद को जेल में डाला था। साथ ही नीतीश कुमार को भी 20 महीने तक जेल में रहना पड़ा था लेकिन आज ये नेता राहुल गांधी का स्वागत कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं ये तस्वीरें देखता हूं तो सोचता हूं कि सियासत में क्या से क्या हो गया? कहां से चले थे और कहां आ गये। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने उद्धव ठाकरे पर भी सीधा निशाना साधा और कहा कि उनके पिता हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा लेकिन आडज उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *