बिहार में नौकरी की बहार है। जी हां, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संवाद कक्ष में 6,341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति-पत्र सौंपा। इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
सीएम नीतीश ने सौंपा नियुक्ति-पत्र
आपको बता दें कि बिहार सरकार अपने 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज पटना के संवाद में एक विशाल नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 6341 जूनियर अभियंताओं और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में बेरोज़गारी को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है और विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस वादे के बाद नवनियुक्त अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी।
सरकार की इस पहल से न केवल युवा वर्ग में जोश देखने को मिला, बल्कि यह बिहार में रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक क़दम माना जा रहा है।