जेजेडी का राष्ट्रीय विस्तार, दिल्ली एमसीडी और बंगाल विधानसभा चुनाव में उतारेगी उम्मीदवार – तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान

पटना। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने पार्टी के राजनीतिक विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि जेजेडी आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।


बिहार से बाहर राजनीति करने की तैयारी

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कहा कि जेजेडी अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने की तैयारी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है।

GridArt 20260111 150426254 scaled


संगठन मजबूत करने पर जोर

तेजप्रताप यादव ने बताया कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। जल्द ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जेजेडी अपने चुनावी एजेंडे में

  • बेरोजगारी
  • महंगाई
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • सामाजिक न्याय
    जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देगी।

GridArt 20260111 150414872 scaled


मौजूदा सरकारों पर साधा निशाना

पूर्व विधायक तेजप्रताप यादव ने केंद्र और राज्यों की मौजूदा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों से आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि देश को एक नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है और जेजेडी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है।


युवाओं, किसानों और मजदूरों से अपील

तेजप्रताप यादव ने युवाओं, किसानों और मजदूर वर्ग से जेजेडी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी समान अवसर, सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों पर मजबूती से संघर्ष करेगी।

GridArt 20260111 150819085 scaled


बयान के राजनीतिक मायने

तेजप्रताप यादव का यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब कई क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली एमसीडी और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला जेजेडी की राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

GridArt 20260111 150440108 scaled


कब है पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव?

पश्चिम बंगाल में अप्रैल–मई 2026 के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस और वामदल भी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    होली से पहले बिहार को मिलेंगी 149 नई डीलक्स बसें, सार्वजनिक परिवहन होगा और मजबूत

    Share पटना। बिहार में सार्वजनिक…

    Continue reading
    मछली उत्पादन में बिहार की बड़ी छलांग, देश में चौथे स्थान पर पहुंचा राज्य

    Share पटना। बिहार ने मछली…

    Continue reading