राजधानी पटना में आज यानी शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाशों ने सोना-चांदी की दुकान से करीब 50 लाख रुपए के आभूषण लूट लिये।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप की है। बताया जा रहा है कि करीब 12:00 बजे के आसपास 5-6 की संख्या में नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे। इसके बाद गन प्वाईंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश 50 लाख रुपये के आभूषण और 35 हजार रुपये नकद लूट फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वाड और FSL की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। साथ ही पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।