20240929 143637 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भोजपुर : जिला के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा जदयू के प्रदेश महासचिव , बड़हरा विधानसभा के प्रभारी छोटू सिंह द्वारा किया गया एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द सुना गया।उनके बीच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ उसके साथ सामूहिक भोज कर उनके दुख दर्द को सुना। लगभग 500 महिलाओं के बीच सारी वितरण किया और एकवना में मिथिलेश सिंह के पुत्र गिरीश सिंह के डूबने से हुई मौत पर उनके परिवार से मिलकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और बड़हरा प्रखंड के बबूरा ग्राम में लक्ष्मण महतो के बेटा हीरालाल महतो के डूबने से मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उसके शोक संतप्त परिवार से मिले एवं हर तरह के सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं आर्थिक सहयोग दिया।

कार्यक्रम में छोटू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जो राहत चलाया गया है, उसको जन-जन तक पहुंचाएंगे और उसके हर दुख दर्द में शामिल रहने का वादा किया।