Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में ‘इशकजादे’ का बवाल, थाने में घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, व्हाट्सएप पर ‘कबूल है’ लिखवा बना पति

ByLuv Kush

फरवरी 11, 2025
love affiar 1 jpg e1704554232669

मुजफ्फरपुर में प्यार में गिरफ्तार इशकजादे ने खूब बवाल काटा है। जी हां, मुजफ्फरपुर नगर थाना पर प्यार में पागल युवक ने दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। वह प्रेमिका से किसी भी कीमत पर शादी करने की जिद पर अड़ गया।

मुजफ्फरपुर में ‘इशकजादे’ का बवाल

युवक पंकज मार्केट का निवासी है, जबकि प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की रहवासी है। युवक ने बताया कि प्रेमिका से दो साल से प्रेम संबंध है। दावा किया कि प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार ‘कबूल’ लिखवाकर मुझे अपना पति मान लिया। इसकी जानकारी जब युवक और युवती के परिवार को हुई, तब परिवार वाले विरोध करने लगे और दोनों का मोबाइल छीन लिया।

NDimg6f26210a230049309e621071ccee971a29

थाने में घंटों तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की बहुत कोशिश की लेकिन युवती के साथ उसके परिजन आते थे। इससे युवक परेशान हो गया और सनकी जैसी हरकत करने लगा। इस पर युवक की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई।

पुलिस ने की समझाने की कोशिश

उसका कहना था कि उसका भाई प्यार में इस कदर पागल हो चुका है कि उसने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है। पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर मोबाइल की जांच की। लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले। लड़की से तीन बार ‘कबूल” लिखवाकर खुद को उसका पति मान लिया था। लड़की भी उसे पति मानकर सिंदूर लगाती थी।

कई मर्तबा घरवालों से छिपकर मिलते थे। युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं। नगर थाने में युवक को घंटों तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *