बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी कि खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां श्राद्ध भोज में आए हुए थे जमीन कारोबारी के बीच गोलीबारी कि घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना सिटी के मेंहदी गंज थाना क्षेत्र के कसवा इलाके में उस वक्त भगदड़ मच गया। जब श्राद्धकर्म में भोज खाने आए दो पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। वहीं, गोलीबारी की इस घटना में खाना बनाने हलवाई को गोली लगी। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना कि सुचना नजदीकी थाने कि पुलिस को दे दी गई है।
वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल हलवाई को इलाज के लिए NMCH अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मंच गई और सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा। वही गोलीबारी होने के कारण भोज स्थल पर सन्नाटा छा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुटी।
पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में किया। वही पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके माँ का श्राद्धकर्म का भोज था। जिसमें नीमंत्रण में जमीन कारोबारी आए हुए थे। जहां दो जमीन कारोबारी बात करने के दौरान आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में भोज में आए लोग दहशत में आ गए और बिना भोज खाये अपनी जान बचा कर भाग निकले।