Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20240515 125918 WhatsApp scaled

भागलपुर : सुल्तानगंज प्रखण्ड के मिरहट्टी पंचायत में मुख्य पथ से जोड़ने के लिए बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है जो मिरहट्टी पंचायत से भंगा बांध होते हुए शाहकुण्ड रोड में जोडा जा रहा है अमरपुर कंटक्शन के द्वारा जो ग्रामीण सडक निर्माण कार्य होने पर निजी जमीन पर सडक, पुल पुलिया एंव ग्रामीण खेलखुद का मैदान पर सडक निर्माण होने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए ग्रामीण सडक निर्माण कार्य को कराया बंंद।

मौके पर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास, मिरहट्टी मुखिया अशौक यादव पहुंचकर ग्रामीणों की बात से अवगत होते हुए विभाग के एसडीओ, अंचलाअधिकारी को सुचना देने पर मौके पर ग्रामीण एसडीओ मधु लेखा, अंचलाअधिकारी रवि कुमार, अमरपुर कंटक्शन के ठेकादार पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझा कर मामला को शांत करते हुए सरकारी अमिन से नापी करते हुए सडक निर्माण कार्य होने की बात कहने पर मामला शांत हुआ।

इस दौरान अंचल अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जमीन नापी किया जा रहा है जो नापी करते हुए सडक निर्माण कार्य किया जाएगा कोई भी परेशानी ग्रामीणों को नहीं होने की बात कही। इस दौरान ग्रामीण एंव विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें