1751822703967
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 6 जुलाई | बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)–2025 का प्रारंभिक चरण लगभग संपन्न हो गया है। इस चरण के अंतर्गत गणना फॉर्मों का मुद्रण और वितरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 1.69 करोड़ (21.46%) गणना फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं, जबकि 7.25% फॉर्म ईसीआई नेट पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं।

कोई बदलाव नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें

राज्य निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर की प्रक्रिया 24 जून, 2025 के निर्देशों के अनुसार ही संचालित हो रही है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जैसा कि कुछ जगहों पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।

निर्वाचकों से अनुरोध किया गया है कि वे 25 जुलाई, 2025 तक अपने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें। प्रारूप निर्वाचक नामावली 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी, जिसमें उन्हीं नामों को शामिल किया जाएगा जिनके फॉर्म प्राप्त हो चुके होंगे। यदि कोई दस्तावेज अपूर्ण पाया जाता है, तो दावे-आपत्ति की अवधि में उसे पूरा करने का अवसर रहेगा।

24 घंटे में 65 लाख से अधिक फॉर्म जमा

पिछले 24 घंटों में 65,32,663 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं। राज्य में कुल 7.90 करोड़ निर्वाचकों में से अब तक 21.46% ने अपना गणना फॉर्म जमा कर दिया है। 19 दिन शेष होने के कारण अपेक्षित है कि आंकड़ा और तेज़ी से बढ़ेगा।

बीएलओ और वॉलंटियर्स कर रहे मदद

  • 77,895 बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने और एकत्र करने का कार्य कर रहे हैं।
  • 20,603 अतिरिक्त बीएलओ की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।
  • लगभग 4 लाख वॉलंटियर्स, जिनमें सरकारी कर्मी, एनसीसी, एनएसएस सदस्य आदि शामिल हैं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मदद पहुंचा रहे हैं।
  • 1,54,977 बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी एसआईआर अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

ईसीआई-नेट ऐप व पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) पर निर्वाचक स्वयं भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और भरकर अपलोड कर सकते हैं। कई बीएलओ मौके पर लाइव तस्वीरें लेकर अपलोड कर रहे हैं जिससे फॉर्म प्रक्रिया में और सहूलियत मिल रही है।

जिला से लेकर राज्य स्तर तक सक्रिय निगरानी

राज्य के 239 ईआरओ, 963 एईआरओ, 38 डीईओ और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी और सहायता के लिए क्षेत्र में तैनात हैं।