20250706 230120
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 6 जुलाई:इशाकचक थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय बबीता देवी तीन जून से लापता हैं। उनकी बेटी पूजा कुमारी लगातार दर-दर भटक रही है, मगर अब तक मां का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की निष्क्रियता से निराश होकर अब वह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों से मदद की अपील कर रही हैं।

गायत्री मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाली बबीता देवी ने तीन जून को बताया था कि वह अपने मायके बांका जिले के जगतपुर गांव जा रही हैं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। पूजा ने पहले खुद अपनी मां की तलाश की, फिर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी। दो दिन बाद प्राथमिकी तो दर्ज की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पूजा कहती हैं, “मैं वरीय अधिकारियों तक गई, हर जगह गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।”

अब पूजा शहर के युवाओं के साथ मिलकर एक अभियान चला रही हैं, जिसमें वह चौक-चौराहों पर बबीता देवी की तस्वीर लेकर खड़ी होती हैं और राहगीरों से मदद की अपील करती हैं। किसी ने उन्हें बताया कि एक बुजुर्ग महिला को मायागंज अस्पताल में देखा गया था। जब पूजा वहां पहुंचीं और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, तो वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी।

मां के बिना असहाय हो गई बेटी

पूजा बताती हैं कि वह घर में अकेली हैं। उनकी मां ही एकमात्र सहारा थीं। “अब मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं। अगर किसी ने मेरी मां को देखा हो या कोई सूचना हो, तो कृपया बताएं,” पूजा की आंखों में आस है।

बबीता देवी मूल रूप से गया की रहने वाली हैं और पिछले 15 वर्षों से भागलपुर में रह रही थीं।

प्रशासन पर सवाल

पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही और उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं। पूजा ने प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि कोई भी सूचना मिले तो तत्काल साझा करें, ताकि उनकी मां को सुरक्षित वापस लाया जा सके।


यदि आपके पास बबीता देवी से संबंधित कोई सूचना हो तो कृपया इशाकचक थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।