Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया का 10 साल बाद BGT पर कब्जा, WTC फाइनल में भी पहुंचा

ByLuv Kush

जनवरी 5, 2025
IMG 9197

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नया इतिहास बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को विकेट से हराने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब साउथ अफ्रीका से होगा। WTC फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतते ही टीम इंडिया का BGT में जीत का विजय रथ थम गया। भारत ने लगातार 4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले साल 2014-15 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद लगातार 4 बार टीम इंडिया ने इस खिताब को जीता लेकिन इस बार उसका ट्रॉफी को बरकरार रखने का सपना चकनाचूर हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की। वहीं, टीम इंडिया ने 10 बार ये सीरीज जीती है।

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद रचा इतिहास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया था। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। BGT 2024-45 के आखिरी दोनों मैचों में बाजी मारते हुए ऑस्ट्रेलिया 3-1 से 5 मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब रहा। मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता था जबकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली। सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 184 रनों पर समेट दिया था और 4 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 157 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला जिसे उसने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 34 रन और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी विजेता

  • 2014 – ऑस्ट्रेलिया
  • 2017 – भारत
  • 2018 – भारत
  • 2020 – भारत
  • 2023 – भारत
  • 2025 – ऑस्ट्रेलिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *