नई दिल्ली। भारत से अमेरिका भेजी जाने वाली डाक सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। संचार मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा बनाए गए नए मानदंडों में स्पष्टता की कमी के कारण एयर कैरियर कंपनियों ने डाक ले जाने से इनकार कर दिया है।
क्या रहेगा प्रभाव
हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया है कि यह रोक पूरी तरह नहीं है। 100 अमेरिकी डॉलर तक की कीमत वाले पत्र, दस्तावेज और उपहार वस्तुएं पहले की तरह भेजी जा सकेंगी। लेकिन 100 डॉलर से अधिक मूल्य वाली वस्तुओं पर रोक लगी रहेगी।
अमेरिका के नए नियम
अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई, 2025 को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था। इसके अनुसार, 29 अगस्त से अमेरिका में 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर अनिवार्य रूप से सीमा शुल्क लागू होगा। इसी कारण एयर कैरियर कंपनियां नियमों की अस्पष्टता के चलते ऐसे पार्सल ले जाने से बच रही हैं।
कब तक रहेगी रोक?
संचार मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। अमेरिका से स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलते ही डाक सेवाएं फिर से बहाल कर दी जाएंगी। फिलहाल, इस निर्णय से उन लोगों को परेशानी हो सकती है जो अमेरिका में अपने परिजनों को बड़े मूल्य के पार्सल या वस्तुएं भेजते हैं।


