Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs SL: रिंकू-सूर्या ने गेंदबाजी से पलट दी बाजी, भारत ने श्रीलंका के जबड़े से खींच लिया मैच

GridArt 20240730 235703730 jpg

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। मंगलवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए इस मुकाबले में वो नजारा देखने को मिला, जिसे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने शायद पहले कभी नहीं देखा था। इस मैच में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर डालने आए। जिसमें उन्होंने लगातार दो विकेट चटकाए। सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में पहले कभी बॉलिंग नहीं की और न ही कभी विकेट चटकाया। उन्हें पहला विकेट मिलते देख फैंस भी खुश हो गए। सूर्या की कप्तानी को भी तारीफें मिल रही हैं। उन्होंने 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमाया। जिसमें वे सही साबित हुए।

रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में चटकाए 2 विकेट

रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका का सबसे बड़ा विकेट चटकाया। रिंकू ने कुसल परेरा को पवेलियन भेजा। रिंकू ने अपनी बॉल पर उनका कैच पकड़ा। इस बड़े विकेट के बाद रिंकू ने इस ओवर की चौथी गेंद पर रमेश मेंडिस को पवेलियन भेजा। मेंडिस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बांउड्री के नजदीक कैच पकड़े गए। उन्हें शुभमन गिल ने आउट किया।

इसके बाद आखिरी ओवर में इस बात पर चर्चा शुरू हुई कि कौन फिनिश करेगा। आखिरकार सूर्यकुमार यादव खुद आखिरी ओवर डालने आए। जिसे देख फैंस दंग रह गए।