Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AUS: फाइनल से पहले सारा तेंदुलकर पहुंचीं अहमदाबाद, फैंस बोले- शुभमन गिल का शतक पक्का!

BySumit ZaaDav

नवम्बर 19, 2023
GridArt 20231119 112152623

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इस मैच में जहां एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीदें हैं। वहीं पूरे वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में रहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंच गई हैं। सारा तेंदुलकर ने शनिवार को फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले खुद इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी दी।

वर्ल्ड कप 2023 के कई मैचों में पहुंची सारा

सारा तेंदुलकर इससे पहले भारत-बांग्लादेश का मैच देखने पुणे पहुंची थीं। उसके बाद वानखेड़े में भारत और श्रीलंका के मैच के अलावा पहले सेमीफाइनल में भी वह नजर आईं थीं। अब ऐसा चौथा मौका होगा जब सचिन तेंदुलकर की लाडली टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आएंगी। सारा जब स्टेडियम में होती हैं तो कैमरामैन भी अपना फोकस उनके ऊपर से नहीं हटा पाते हैं। खासतौर से शुभमन गिल को लेकर भी चर्चाएं तेज हो जाती हैं।

WhatsApp Image 2023 11 18 at 19.36.31

शुभमन गिल जड़ेंगे शतक

सारा तेंदुलकर के अहमदाबाद पहुंचते ही सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ता है। हालांकि, ऐसा कभी दोनों ने खुद आधिकारिक रूप से कभी नहीं ऐलान किया। लेकिन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें जारी रहती हैं। इसी कारण शनिवार को जैसे ही सारा के अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर फैंस बोले कि शुभमन का शतक पक्का है।

https://twitter.com/SaraTendulkar__/status/1725820499010232690?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1725871637898449343%7Ctwgr%5E65b1114f1e5610ec3e2b3d1eb9e16d89ac074cc0%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Find-vs-aus-sara-tendulkar-reaches-ahmedbabad-ahead-of-world-cup-2023-final-shubman-gill-century-confirmed%2F447074%2F

इस वर्ल्ड कप के दौरान ही स्टेडियम में शुभमन की बल्लेबाजी पर सारा के रिएक्शन, जियो प्लाजा से दोनों का साथ निकलने जैसी खबरें चर्चा में रही थीं। इतना ही नहीं यह भी कहा जाने लगा कि शुभमन के लिए सारा शुभ हैं। क्योंकि इससे पहले जब-जब सारा स्टेडियम में मौजूद रहीं हैं शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा है। जबकि इस वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल चार अर्धशतक हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ, श्रीलंका के खिलाफ और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पचासे जड़े थे। इन तीनों ही मुकाबलों में सारा स्टेडियम में मौजूद थीं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading