Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IND Vs AFG: उफ्फ… शार्दुल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, छक्के को विकेट में बदला, Watch Video

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 11, 2023
GridArt 20231011 161108618

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का दसवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। इस मैच के दौरान भारत के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक शानदार कैच पकड़ा है। शार्दुल ने इस कमाल के कैच के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज को सिर्फ 21 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। यह विकेट हार्दिक पांड्या के नाम हुआ है। ठाकुर के इस कमाल के कैच से फैंस और खिलाड़ियों का मनोबल भी खूब बढ़ा है। इस कैच के साथ ही शार्दुल ने एक छक्के वाली गेंद को कैच में तब्दील कर दिया।

शार्दुल ने ऐसे पकड़ा कैच

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=adc84d04-1be1-4ba6-9d10-9ad11e3bfe8e&ig_mid=E3DAB5FF-F5A3-4E69-8720-51273EEE9DB4

शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या के ओवर के चौथे गेंद पर यह कैप पकड़ा है। हार्दिक ने गेंदबाजी की तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री पर पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि गेंद सीमा पार जाकर ही रुकेगी, लेकिन तभी शार्दुल ठाकुर ने गेंद को लपक लिया। शार्दुल कैच लेने के बाद अपना एक पैर बाउंड्री में रखने वाले थे, तभी उन्होंने गेंद को उछाल दिया और बाउंड्री में पैर रखकर वापस से बाहर आया और दोबारा कैच लपक लिया। यह बेहद ही शानदार कैच था। इस कैच के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज जो खतरनाक साबित हो सकते थे, वह सिर्फ 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

अश्विन की जगह शार्दुल के मौका

बता दें कि आज के मुकाबले में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह पर आज शार्दुल को मौका दिया गया है। इस मैच में शार्दुल को शामिल करना ये दर्शाता है कि इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनने वाला है। ऐसे में यहां बैटिंग ऑपशन बढ़ाने के लिए ये फैसला किया गया है, इसके अलावा यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार भी साबित होने की उम्मीद है।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading