कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी, 30 अलमारियों में मिले 100 करोड़ से अधिक पैसे

झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किए हैं.   ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में हो रही है. ओडिशा से 100 करोड़ से अधिक नकद बरामद  होने की खबर है.यह राशि ओड़िशा के बलांगीर स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसायिक ठिकानों में 30 बड़ी आलमारियों में मिली है.

अबतक 50 करोड़ से अधिक राशि की गिनती पूरी हो चुकी है. गिनती अगले तीन दिनों तक चल सकती है और इसके लिए भुवनेश्वर और हैदराबाद से हवाई जहाज से मशीन मंगायी गयी है. अभी छापेमारी जारी है और नोटों की गिनती की जा रही है. बुधवार से शुरू की गई आयकर विभाग की ये छापेमारी दोनों राज्यों में की जा रही है.

6 दिसंबर को आयक विभाग के अनुसंधान ईकाई ने टैक्स चोरी के आरोप में बौध डिस्टिलरी प्राईवेट लिमिटेड (BDPL)के व्यवसायिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. ओडिशा के बोलनगीर और संबलपुर में जबकि झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास लोहरदगा में  आय कर विभाग के अधिकारी डटे हैं. झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बौद्ध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभी जारी रहेगी. 100 करोड रुपए नगदी बरामद हुई है और यह रकम अभी और बढ़ सकती है.

दीपक प्रकाश ने साधा निशाना

झारखंड कांग्रेस के फाइनेंसर होने की बात भी राजनीतिक गलियारों में धीरज साहू के बारे में हमेशा रही है.बताया जाता है की ओडिसा के बोलागीर में एक मकान में रखे गए अलमीरा में 150 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ है.  इस मुद्दे पे पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ट्वीट किया है की जब कांग्रेस के एक सांसद के यहां से इतना नकद बरामद हुआ है तो 70 साल में पार्टी ने देश को कितना खोखला किया है वो अंदाजा लगाया जा सकता है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *