रोहतास में 921 करोड़ की 124 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने लाभुकों से संवाद किया

पटना, 24 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज रोहतास जिले के सासाराम स्थित बेदा नहर कार्यक्रम स्थल से 921 करोड़ रुपये लागत की 124 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 294 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत वाली 87 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 111 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत वाली 28 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

इसमें प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं, जैसे कि:

  • डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजापुर पथ का चौड़ीकरण (177 करोड़ 20 लाख)
  • कोचस में आरा-मोहनिया पथ पर बाईपास निर्माण (54 करोड़ 9 लाख)
  • पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ चौड़ीकरण (9 करोड़)
  • डिहरी-बिक्रमगंज-दिनारा बाजार एवं नटवार बाजार में नाला निर्माण (6 करोड़)
  • कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ चौड़ीकरण (147 करोड़)
  • सोन नहर पर आरसीसी पुल निर्माण (26 करोड़ 77 लाख)
  • रोहतासगढ़ किला से चौरासन मंदिर तक पथ निर्माण (66 करोड़ 89 लाख)
  • इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट निर्माण (25 करोड़ 98 लाख)
  • कोचस में नए बस स्टैंड का निर्माण (2 करोड़ 67 लाख)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका और अन्य लाभुकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है। इसके अलावा:

  • गृह रक्षक भत्ता 774 से 1121 रुपये
  • आंगनबाड़ी सेविका 7,000 से 9,000 रुपये
  • आंगनबाड़ी सहायिका 4,000 से 4,500 रुपये
  • विद्यालय रात्री प्रहरी 5,000 से 10,000 रुपये
  • किसान सलाहकार 13,000 से 21,000 रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री प्रदान करने से उन्हें काफी राहत मिली है। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन, मुख्यमंत्री सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, रोहतास पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ने रोहतास जिले में विकास कार्यों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर अपनी सक्रियता को दर्शाया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…