Train loco pilot scaled

भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मद्देनज़र यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।

नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पहली बार फारबिसगंज से आगरा कैंट के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04195 प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से चलेगी और लखनऊ, छपरा, हाजीपुर के रास्ते नवगछिया स्टेशन शनिवार को सुबह 1030 बजे पहुंचेगी, फिर कटिहार के रास्ते फारबिसगंज तक जाएगी।

इस ट्रेन का संचालन 22 नवंबर तक होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 04196 प्रत्येक शनिवार को शाम में फारबिसगंज से चलेगी और अररिया, पूर्णिया, कटिहार के रास्ते नवगछिया स्टेशन रात 1025 बजे पहुंचेगी, फिर आगरा कैंट तक जाएगी। इस ट्रेन का संचालन 23 नवंबर तक होगा।