Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

हमलावर उसकी पत्नी के सामने गोली मार दी. घटना बीती रात करीब दो बजे बथनाहा थानाक्षेत्र के एक गांव की है. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली: दरअसल, घायल युवक अपनी पत्नी के साथ मेला देखकर लौट रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए बैठे पत्नी के प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तुरंत सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने युवक के शरीर से गोली निकाल दी है, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.

पत्नी को मेले दिखाने गया था युवक: घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की शादी इसी साल छह मार्च में हुई थी. राजा दो दिन पहले ही अपने ससुराल आया था, जहां उसकी पत्नी ने मेला देखने की जिद की. पति-पत्नी मेला देखकर देर रात लौट रहे थे तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने हमला किया.

शादी से पहले चल रहा था लव अफेयर: स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की पत्नी का प्रेम प्रसंग शादी से पहले एक युवक से था. प्रेमी ने लड़की को शादी करने से मना किया, लेकिन वो नहीं मानी. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

“आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”-आशीष रंजन, सदर डीएसपी 2

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें