WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0035

महिलाओं ने उठाया मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का बीड़ा, रैली और संगोष्ठी में उमड़ा उत्साह

भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतदाता जागरूकता की मुहिम अब जन-जन तक पहुंच रही है। 155 – कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला प्रखंड के पाठकडीह गांव में शनिवार को जीविका दीदियों ने रंगोली और मेहंदी के जरिये मतदान का संदेश दिया।

जीविका ग्राम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने न सिर्फ स्वयं मतदान करने का संकल्प लिया, बल्कि अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का जिम्मा भी उठाया।
गांव की गलियों में निकली जागरूकता रैली और आयोजित संगोष्ठी ने पूरे क्षेत्र का माहौल मतदानमय बना दिया।

रंगोली में उभरा लोकतंत्र का संदेश

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से “मतदान करें, भविष्य गढ़ें” जैसे संदेश उकेरे। मेहंदी प्रतियोगिता में भी मतदान को थीम बनाया गया।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत तभी बढ़ेगी जब हर नागरिक अपने मत का उपयोग करेगा।

हर घर से निकलेगा वोटर

महिलाओं ने कहा कि इस बार सन्हौला में एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक 11 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूती दे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें